रात को गाड़ी में सोया व्यक्ति सुबह मृत मिला

आगरा। फ़तेहपुरसीकारी थाना क्षेत्र के गांव चुरियारी के पास सड़क किनारे खड़ी केंट्रा में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Feb 26, 2025 - 20:59
 0
रात को गाड़ी में सोया व्यक्ति सुबह मृत मिला

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राथमिक दृष्टि में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है पर पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है।

रसूलपुर निवासी 35 वर्षीय जयराम उर्फ पोदू महावीर के कबाड़ गोदाम में केंट्रा चालक था। मंगलवार की रात में वह गाड़ी में ही सो गया था। सुबह ग्रामीणों ने उसे गाड़ी में मरा हुआ देखा तो खलबली मच गई। आनन फ़ानन में पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। 

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।