दस फीट लम्बा अजगर गांव में घुसा तो खलबली मच गई
आगरा के पिनाहट ब्लाक के एक गांव में बीती रात दस फीट लम्बा अजगर पहुंच गया। इसे देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। लोगों ने घर में घुसने से पहले इस अजगर को रोक दिया।

आगरा। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव भिंडवा नगला में बीती रात उस समय खलबली मच गई जब लगभग दस फीट लम्बा अजगर जंगल से रेंगता हुआ गांव के भीतर पहुंच गया।
लम्बा अजगर एक घर की ओर बढ़ता चला जा रहा था। घर में प्रवेश करने से पहले ही लोगों ने उसे देख लिया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से उसे आगे बढ़ने से रोक दिया।
इस बीच गांव वालों की ओर से वन विभाग को भी सूचना दे दी गई थी। सूचना पर रात में ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गई और अजगर को रेस्क्यू कर चंबल के बीहड़ में छोड़ दिया। पिनाहट के जंगल में अजगर बहुतायत में हैं।
अजगर के गांव में पहुंचने से गांववासी इसलिए भी घबरा गए थे कि दो सप्ताह पहले पिनाहट के ही जंगल में 16 फीट लम्बे अजगर ने घास चरती एक गाय को अपना शिकार बना लिया था। अजगर ने गाय को निगलना शुरू कर दिया था। आधी गाय को वह निगल चुका था। इस बीच चरवाहों के शोरगुल करने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से प्रहार कर गाय को अजगर के मुंह से छुड़वाया था, लेकिन तब तक गाय की मौत हो चुकी थी।