टेस्ट क्रिकेट के 150वें वर्ष पर इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया के बीच होगा ऐतिहासिक मैच
मेलबर्न। साल 2027 के लिए एक अजब-गजब और ऐतिहासिक टेस्ट मैच की घोषणा हुई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलान किया है कि मेंस टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच डे-नाईट पिंक बॉल मैच आयोजित करवाया जाएगा। यह मैच साल 2027 में 11-15 मार्च तक खेला जाएगा। मुकाबले के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को चुना गया है, जो पहले भी कई ऐतिहासिक क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर चुका है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड यह खास मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी छुपी है। क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला टेस्ट मैच 1877 में मेलबर्न ग्राउंड पर ही खेला गया था। वहीं जब 1977 में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को 100 साल पूरे हुए, तब भी यहीं पर ही खास मैच खेला गया था। इस बार फर्क इतना होगा कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पूरा टेस्ट मैच दिन में नहीं, बल्कि यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का यह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शेड्यूल का हिस्सा नहीं होगा, लेकिन सीजन के 12 टेस्ट मैचों में से एक जरूर होगा।
इतिहास का सबसे पहला टेस्ट मैच साल 1877 में खेला गया था। 15-19 मार्च तक खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 245 रन बनाए थे। चार्ल्स बैनरमैन ने उस भिड़ंत में कंगारुओं के लिए अकेले ही 165 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 196 रनों पर सिमट गई थी। 49 रनों की बढ़त लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 104 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 155 रन बनाने थे। मगर चौथी पारी में इंग्लैंड लक्ष्य से 45 रन दूर रह गई थी।