बंद घर के ताले तोड़कर चोर लाखों का माल ले उड़े, चोर सीसीटीवी में हुए कैद

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के आनंद नगर गढ़ी भदौरिया क्षेत्र में अर्ध रात्रि चोर शिल्पी मुदगल के बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर घर की अलमारी में रखी लाखों रुपए की ज्वेलरी व नगदी ले गए।

Mar 9, 2025 - 19:46
 0
बंद घर के ताले तोड़कर चोर लाखों का माल ले उड़े, चोर सीसीटीवी में हुए कैद
चोरी का सामान लेकर जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर।

चोरी का सामान ले जाते चोर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। एक महीने के अंदर चोरी की तीसरी वारदात हुई है। 

बताया जाता है कि चोरों ने क्षेत्र के दूसरे मकान के भी ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था पर वे उसमें असफल रहे। 

पुलिस के अनुसार शिल्पी अपनी मौसी के यहां लादूखेड़ा किसी निजी कार्य से गई हुई थी। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह क्षेत्रीय लोगों ने जब उनके घर के ताले टूटे देखे तो उन्होंने शिल्पी से संपर्क कर घटनाक्रम की जानकारी दी। 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू किया। पूर्व में भी क्षेत्र में 13 फरवरी की रात्रि को धनौली शादी समारोह में गए कमल प्रजापति निवासी विक्रम नगर के बंद मकान को अर्धरात्रि मै चोरों ने निशाना बनाया था। अज्ञात चोर कमल प्रजापति के घर से लाखों रुपए के चांदी व सोने के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए थे चोर ।

दोनों ही चोरी की वारदातों में अंजाम देने वाले चोर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गए हैं। शिल्पी मुदगल के यहां हुई चोरी की वारदात में सीसीटीवी कैमरे में तीन लोग और पूर्व में हुई कमल प्रजापति के यहां चोरी में दो शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। 

थाना जगदीशपुरा पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में लिप्त चोरों को पकड़ लेगी। 

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक विक्रम नगर और आनंद नगर के बीच नाले के ऊपर शराबियों और जुआरियो का जमावड़ा लगा रहता है। इसकी वजह से क्षेत्र में चोरी की वारदातें होती रहती हैं।