आगरा में यूनियन बैंक की सरैंधी शाखा में घुसे चोर, खाली हाथ लौटे
आगरा। थाना जगनेर के अंतर्गत सरैंधी चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में बड़ी वारदात होने से बच गई। अज्ञात चोर दीवार तोड़कर बैंक शाखा में प्रवेश करने में तो कामयाब हो गए, लेकिन स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में नाकामयाब रहे। चोरों ने बैंक का चप्पा-चप्पा खंगाला, लेकिन उन्हें वह नहीं मिला, जिसकी उम्मीद लेकर वे बैंक में घुसे थे।

चोर बैंक में इस उम्मीद से घुसे कि उन्हें वहां बहुत सारा कैश मिलेगा, लेकिन उन्हें शायद यह जानकारी नहीं रही होगी कि कैश तो स्ट्रॊंग रूम में रहता है। चोर स्ट्रॊंग रूम तक नहीं पहुंच सके। इस उम्मीद में कि शायद किसी केबिन या दराज में ही कैश मिल जाए, चोरों ने पूरा बैंक खंगाल डाला।
इस घटना के कारण बैंक में रुटीन कार्य भी बहुत देरी से शुरू हो सका। बैंककर्मियों ने पहले सब कुछ दुरुस्त किया, उसके बाद लेन-देन शुरू हुआ।