भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी रद्द

कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी आज नहीं हो सका। बारिश के कारण पूरा मैदान गीला था, जिसे सुखाया नहीं जा सका। हालांकि प्रबंधन ने मैदान को सुखाने के लिए सौ कर्मचारियों को लगाया तथा कई सुपर सापर भी लगाए गए।

Sep 29, 2024 - 20:43
 0
भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी रद्द

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पराजित करने के बाद टीम इंडिया उत्साह में थी और वह 2-0 के साथ  सीरीज जीतने का मंसूबा बांधे हुए थी, जबकि बांग्लादेश मैच जीत कर श्रंखला में बराबरी का मंसूबा बांधे थी। लेकिन आज तीसरे दिन का मैच रद्द होने के बाद इस बात की आशंका प्रबल हो गई कि यह मैच ड्रा हो जाएगा। 

इससे पहले भी दो दिन के मैच बारिश से बाधित रहे थे। इस टेस्ट में अब तक 35 ओवर का ही खेल हो पाया है।