दूल्हे को धमकी, बरात लेकर भिंड आए तो मजबूरन गोली मारनी पड़ेगी  

  आगरा। थाना बासौनी के बासौनी गांव में एक दूल्हा और उसका पूरा परिवार दहशत में है। वजह यह है कि समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने दूल्हे के गांव में पर्चे बांटकर खुली धमकी दी है कि कल अगर भिंड बरात पहुंची तो मजबूरन दूल्हे को गोली मार दी जाएगी।

Mar 4, 2025 - 21:28
 0
दूल्हे को धमकी, बरात लेकर भिंड आए तो मजबूरन गोली मारनी पड़ेगी   

-बासौनी से कल बरात लेकर भिंड जाने वाले परिवार को गांव में पर्चे बांटकर दी गई धमकी

-प्रिंटेड पर्चों में दुल्हन के नाम के साथ धमकी देने वाले ने अपना नाम भी छपवा रखा है

बासौनी के जिस युवक की पांच मार्च को शादी होनी है, उसकी बरात मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जानी है। पूरा परिवार कल होने वाली शादी और बरात की तैयारियों में लगा हुआ था। आज बासौनी में कुछ युवकों द्वारा पर्चे बांटे गये।

जो पर्चे बांटे गये हैं, उसमें दुल्हन के नाम के साथ एक युवक का नाम भी लिखा हुआ है। प्रिंटेड पर्चों पर समुदाय विशेष के युवक द्वारा हस्तलिखित धमकी दी गई है कि अगर भिंड आये तो मजबूरन आपको गोली मारनी पड़ेगी।

दूल्हे के परिवार ने इस बारे में जब दुल्हन के परिवार को बताया तो दुल्हन के परिवार ने भिंड पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। भिंड पुलिस अब उस लड़के को तलाश कर रही है जिसने बासौनी में आकर यह हरकत की है। भिंड पुलिस ने भरोसा दिया है कि बरात को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। इधर दूल्हे के परिवार की ओर से इस बारे में बासौनी पुलिस को भी सूचना देने की बात कही गई है।

SP_Singh AURGURU Editor