शराब के लिए बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

आगरा। शराब पीने के लिए बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन अभियुक्तों को थाना हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।तीनों के पास से पुलिस ने बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं।

Mar 5, 2025 - 19:12
 0
शराब के लिए बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दिल्ली गेट स्थित डॉ. अनिल गौर के क्लीनिक के पास से संजयप्लेस जा रहा था। होटल पीएल पैलेस के पास तीन लोगों ने बाइक और मोबाइल छीन लिए थे ।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईएसबीटी के पास तीनों अभियुक्त बाहर जाने के लिए बस के इंतजार में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए विष्णु शर्मा राजस्थान, लाखन ओझा निबोहरा और दादू बैरागी धौलपुर का रहने वाला है। 

एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को तीनों कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे। उस विष्णु की एक मामले में सुनवाई थी। तीनों होटल पीएल पैलेस के पास बैठे थे। तीनों को शराब पीनी थी पर जेब में इतने पैसे नहीं थे। तभी उन्हें बाइक पर आता एक व्यक्ति दिखा। उसके पास आते ही आरोपियों लात मारकर लाखन को जमीन पर गिरा दिया और उससे बाइक की चाबी छीन ली। 

पीड़ित लाखन किसी को फ़ोन करने लगा तो आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था। तीनों लूटी हुई बाइक से भाग खड़े हुए और दूसरे दिन नम्बर प्लेट निकालकर फेंक दी। मोबाइल फ़ोन में 500 रुपये में ठेके पर मिले एक व्यक्ति को बेच दिया। एसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।