शादी के सवा महीने बाद ही घर से निकाला, पीड़िता कोर्ट पहुंची, पति व सास-ससुर तलब

आगरा। एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जिसमें पति राहुल कुमार व ससुरीलीजनों पर दहेज की मांग और मारपीट का आरोप लगाया गया है। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर ससुरालीजनों को कोर्ट में तलब किया गया है। 

Feb 4, 2025 - 18:33
 0
शादी के सवा महीने बाद ही घर से निकाला, पीड़िता कोर्ट पहुंची, पति व सास-ससुर तलब

पीड़िता श्रीमती जूली ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम गोमला की अदालत में परिवाद पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसकी शादी 2 दिसंबर 2022 को राहुल कुमार मामलें कें अनुसार वादिनी श्रीमती जूली पुत्री किशन सिंह निवासिनी प्रकाश नगर, थाना कमला नगर ने उसकी शादी 2 दिसम्बर 2022 को राहुल कुमार पुत्र सुभाष बाबू निवासी राज नगर, थाना लोहामंडी के साथ हुई थी। दहेज से सन्तुष्ट नहीँ होने के कारण उसका पति, सास, ससुर  एवं जेठ ने उसे उत्पीड़ित किया और प्लॉट खरीदने के लिए दो लाख रुपये मायके से लाने के लिए दबाव डाला।

पीड़िता के अनुसार, जब उसने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई  तो 9 जनवरी 2023 को आरोपी पति और ससुरालीजनों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। अदालत ने पीड़िता के अधिवक्ता राजेश यादव के तर्क पर आरोपी पति राहुल कुमार को मुकदमे के विचारण के लिए अदालत में तलब करने का आदेश दिया है।

चोरी के आरोपी को जमानत मिली

आगरा। अपर जिला जज 25 अमरजीत ने हरीओम फिलिंग स्टेशन शमसाबाद से लाखों की चोरी के मामले में आरोपित धिमिश्री निवासी रिंकू पुत्र जयवीर की जमानत स्वीकृत कर ली है। रिंकू पर 04 जनवरी 2025 की रात्रि को पेट्रोल पंप से 2,32,700 रुपये और जेवरात चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से नगदी और जेवर बरामद किए थे। अदालत ने स्वतंत्र गवाह के अभाव और आरोपी के अधिवक्ता अशोक कुमार कुशवाह के तर्क पर आरोपी की जमानत स्वीकृत की।

SP_Singh AURGURU Editor