आगरा के बाह क्षेत्र में दो सड़क हादसे, सात लोग घायल

आगरा। बाह थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। घायलों में सर्राफा व्यापारी पिता पुत्र हैं जबकि अन्य पांच घायलों में मजदूर महिलाएं और पुरुष शामिल हैं।

Mar 11, 2025 - 21:14
 0
आगरा के बाह क्षेत्र में दो सड़क हादसे, सात लोग घायल
आगरा के बाह थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोग।  

बाह कस्बे में आर्यावर्त बैंक के पास हुए सड़क हादसे में सर्राफा व्यापारी पिता-पुत्र घायल हुए हैं। ये दोनों दुकान बंद कर घर की ओर लौट रहे थे कि एक ऒटो ने इन्हें टक्कर मार दी। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

दूसरी दुर्घटना बाह थाना क्षेत्र में होलीपुरा कोल्ड स्टोर के पास हुई। यहां आलू के खेत में मजदूरी कार्य कर लौट रहे मजदूरों उस समय टक्कर मार दी जब वे सड़क किनारे खड़े थे। पांच घायलों में महिलाओं के अलावा पुरुष भी शामिल हैं। इन सभी घायलों को भी इलाज के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

घायल मजदूरों में रघुनी (35 साल), राकेश (40), बसंती (64), राम सिंह (65 साल), मुन्नी देवी (45 साल) हैं। ये सभी पिनाहट थाना क्षेत्र के हाताकिला मोहल्ले के निवासी हैं।

SP_Singh AURGURU Editor