आगरा-बाह रोड पर डंपर से टकराकर खाई में गिरी वैन, छह घायल

आगरा। आगरा-बाह रोड पर थाना बसई अरेला क्षेत्र में एक वैन खड़े डंपर से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ को हालत गंभीर होने पर आगरा रैफर कर दिया गया है।

Feb 18, 2025 - 19:17
 0
आगरा-बाह रोड पर डंपर से टकराकर खाई में गिरी वैन, छह घायल
आगरा-बाह रोड पर दुर्घटनाग्रस्त वैन।

यह हादसा गांव मानिकपुरा स्थित चिलर प्लांट के पास हुआ। प्लांट के पास सड़क किनारे एक डंपर खड़ा हुआ था। पीछे से आई एक वैन अनियंत्रित होकर पहले इस डंपर से टकराई और फिर खाई में जाकर पलट गई। वैन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। 

दुर्घटना में सुनील, हवलदार सिंह, बंटू, अर्जुन, राम बहादुर और विमला देवी घायल हुए हैं। डंपर से टकराने और खाई में गिरने से वैन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। लोगों ने घायलों को बाह के अस्पताल तक पहुंचाया, जहां सभी का उपचार किया गया। कुछ घायलों को चोटें गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा रैफर कर दिया गया।

 

SP_Singh AURGURU Editor