जीआईसी ग्राउंड पर आयोजित सरगी मेले में दिखा मिनी पंजाब का नजारा

आगरा। पंजाबी विरासत द्वारा जीआईसी ग्राउंड पर आयोजित सरगी मेले में आज गिद्दा ,टप्पे ,बोलियां के साथ पंजाबी वेश भूषा एवम व्यंजनों द्वारा पंजाबियत की झलक दिख रही थी।

Oct 13, 2024 - 23:46
 0
जीआईसी ग्राउंड पर आयोजित सरगी मेले में दिखा मिनी पंजाब का नजारा

कार्यक्रम में आगरा, फिरोजाबाद और हाथरस से आए 11 नव विवाहित जोड़े सरगी मां आरती सलूजा से करवा की थाली के साथ आशीर्वाद ले रहे थे। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डाबर व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा, महासचिव बंटी ग्रोवर पंजाबी विरासत के सदस्यों द्वारा किया गया। 

मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, प्रीति उपाध्याय सहित शहर की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रही। 

कार्यक्रम में वंदना कक्कड़ के निर्देशन में बच्ची के जन्म से लेकर उसके जवान होने के बाद फिर शादी होने के बाद सरगी लेने तक का दृश्य आज के आयोजन को चरितार्थ कर रहा था। इसके अतिरिक्त रवि नारंग के होली लाइट स्कूल,मिनी ओबराय एवम इंदू विज के निर्देशन में छोटे छोटे बच्चे और बच्चियों ने पंजाब की झांकी प्रस्तुत की। 

सरगी क्वीन प्रतियोगिता की निर्णायक डा रेनू महेंद्रू, डॉ. अमन प्रिया सिंह, डॉ. जयदीप मल्होत्रा,रश्मि मगन, कोकिला धर रही।

मेले की संयोजिका रानी सिंह,कुसुम महाजन ,सुनंदा अरोरा,पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर,उपाध्यक्ष अनिल वर्मा,महामंत्री बंटी ग्रोवर,कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा, मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा, मुन्नू महाजन, अंजना असीजा,मोनिका सचदेव,सुनीता मेहता आदि मौजूद रहीं।

SP_Singh AURGURU Editor