वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान विधायिका पटरी पर गिरीं, बाल-बाल बचीं
इटावा। इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के दौरान पैर फिसलने से सदर विधायिका सरिता भदौरिया पटरी पर गिर पड़ी। वह तो अच्छा था ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, यदि कोई ट्रेन गुजर रही होती तो गंभीर स्थिति हो सकती थी। विधायिका के पटरी पर गिरते ही आनन फ़ानन में वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठा लिया और प्लेटफ़ार्म पर ले आए।

आज आगरा से वाराणसी के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन को इटावा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में सदर विधायिका सरिता भदौरिया भी पहुँचीं थी।प्लेटफार्म पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते वक्त पैर फिसलने से वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ीं। विधायिका के गिरते ही वहाँ मौजूद नेताओं और रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। उन्हें पटरी से उठाकर प्लेटफ़ार्म पर लाया गया, तब वन्दे भारत ट्रेन को रवाना किया गया।
कार्यक्रम में सपा सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य समेत तमाम भाजपा व सपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।