ज्वेलरी का बैग वापस पाकर महिला ने ली राहत की सांस

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र के गिरवर गांव के सतेंद्र और उसकी पत्नी सालू ने उस समय राहत की सांस ली जब ऒटो में छूटा बैग उन्हें वापस मिल गया। इस बैग में लगभग साढ़े सात लाख रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी।

Feb 24, 2025 - 13:45
 0
ज्वेलरी का बैग वापस पाकर महिला ने ली राहत की सांस

गिरवर गांव निवासी सतेंद्र की पत्नी सालू दो दिन पहले एत्मादपुर में तहसील चौराहे पर ऒटो से उतरते समय अपना एक बैग छोड़ आई थी। महिला के पास तीन बैग थे। दो बैग और बच्चे तो ऒटो से उतार लिए, लेकिन तीसरे बैग को उतारना भूल गई। कुछ देर बाद तीसरा बैग ऒटो में ही छूटने का पता चलने पर महिला के होश उड़ गए थे क्योंकि उसमें साढ़े सात लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी रखी हुई थी। 

इस महिला ने अपने पति को सूचना दी। पति ने पुलिस को सूचना इस तरह दी कि महकमे में खलबली मच गई। सतेंद्र ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी की साढ़े सात लाख की ज्वेलरी लूट ली गई है। पुलिस दौड़ी-दौड़ी महिला के पास पहुंची तो पता चला कि लूट नहीं हुई है बल्कि महिला से ही गलती से ऒटो में बैग छूट गया था। 

एत्मादपुर पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऒटो को तलाशना शुरू किया। उधर ऒटो चालक खुद ही एत्मादपुर थाने पहुंच गया और बताया कि जब वह आगरा पहुंचा तो उसने ऒटो में बैग रखा पाया तो वह इसे लौटाने आ गया।