जान देने को फंदे पर लटक गया युवक, बचा लिया गया

आगरा। बाह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में गले में फंदा डालकर आत्महत्या करने जा रहे युवक को समय रहते पता चलने पर बचा लिया गया। इस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Feb 21, 2025 - 19:21
 0
जान देने को फंदे पर लटक गया युवक, बचा लिया गया
अस्पताल में भर्ती युवक।

22 वर्षीय युवक क्यों आत्महत्या करना चाहता था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। युवक अपने गले में फंदा डालकर उस पर झूल गया था, लेकिन परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतार लिया और बाह स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।

बाह थाना क्षेत्र के फरेरा गांव के पास बाइक पर बैठी एक युवती अचानक गिरने से घायल हो गई। शादी समारोह में भाग लेकर युवक के साथ लौट रही 26 वर्षीय युवती बाइक पर पीछे बैठी हुई थी। अचानक संतुलन बिगड़ा और वह चलती बाइक से गिर पड़ी, जिससे उसे चोटें आई हैं। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SP_Singh AURGURU Editor