मंडी समिति के सामने ट्रक से कुचलकर युवक की मौत
आगरा। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर मंडी समिति के पास आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई।

यह मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का है। सुबह टहलने के लिए निकला यह युवक तब ट्रक की चपेट में आ गया जब हाईवे से नवीन गल्ला मंडी की ओर मुड़ा था। स्पीड में आ रहे ट्रक का ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई
सुबह-सुबह हादसा होने पर घटनास्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। ट्रांस यमुना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस युवक की पहचान करने के प्रयास कर रही थी।