हेल्प आगरा के शिविर में 40 हदय रोगी हुये लाभान्वित, दो की हुई एंजियोग्राफी

आगरा। हेल्प आगरा संस्था की ओर से आज मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा हॉस्पिटल पर निशुल्क ह्दय रोग जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 40 हृदय रोगियों ने परामर्श लिया।

Mar 6, 2025 - 22:19
 0
हेल्प आगरा के शिविर में 40 हदय रोगी हुये लाभान्वित, दो की हुई एंजियोग्राफी
मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा के हॉस्पिटल में हृदय रोग का परीक्षण कराने पहुंचे मरीज अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए।

शिविर में 13 नये मरीज तथा 27 फॉलोअप वाले मरीज थे।वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ नागर ने सभी मरीजों को उचित परामर्श दिया। दो मरीजों को एंजियोग्राफी के लिए फिरोजाबाद ट्रॉमा सेन्टर भेजा गया। 

इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, निवर्तमान महामंत्री किशन अग्रवाल, मंत्री नितिन अग्रवाल, हॉस्पिटल सेवा सह प्रभारी मनीष गर्ग, अशोक बंसल, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल व पीआरओ जगवीर सिंह मौजूद रहे।