एसएन में लेटेस्ट मशीन द्वारा कल से शुरू होगी कैंसर की सिकाई

आगरा। अपने पुराने वैभव की ओर वापस लौट रहे एस एन मेडिकल कॊलेज में कल से एक और सुविधा जुड़ने जा रही है। यह सुविधा कैंसर मरीजों को बहुत राहत देने वाली होगी। रेडियोथेरेपी के लिए मेडिकल कॊलेज के लाइनेक ब्लॊक में स्थापित कि जा चुकी अत्याधुनिक मशीन कल (बुधवार) से शुरू हो जाएगी।

Feb 4, 2025 - 13:58
Feb 4, 2025 - 13:59
 0
एसएन में लेटेस्ट मशीन द्वारा कल से शुरू होगी कैंसर की सिकाई

कैंसर रोगियों के लाइनेक ब्लॊक लेडी लॊयल अस्पताल की जगह पर बनकर तैयार हो चुका है। यह ब्लॊक भूमिगत बनाया गया है, जो कंक्रीट से तैयार किया गया है। भूमिगत इसलिए बनाया गया है ताकि रेडिएशन का असर मेडिकल कॊलेज के आसपास की बस्तियों में न हो सके। 

कैंसर मरीजों की सिंकाई के लिए जो मशीन इस ब्लॊक में स्थापित की गई है, वह शरीर में सिर्फ उसी जगह पर सिंकाई करेगी जहां कैंसर होगा। इससे शरीर पर हेल्दी सेल खराब नहीं होते और न ही शरीर पर दूसरे असर होते हैं जो कि पहले मशीनों से सिंकाई के दौरान हो जाया करते थे।

कैंसर मरीजों के लिए पांच करोड़ रुपये कीमत का सीटी सिमुलेटर भी स्थापित किया गया है। इस मशीन से उस हिस्से की जांच की जाएगी जहां कैंसर होगा। इसके बाद लीनियर एक्सलेरेटर मशीन द्वारा टार्गेटेड हिस्से पर सिंकाई की जाएगी। 

एसएन मेडिकल कॊलेज में यह मशीन स्थापित होना बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये मशीन अभी तक किंग जार्ज मेडिकल कॊलेज लखनऊ में ही इस्तेमाल की जा रही है। इस मशीन के लगने के बाद कैंसर की सिंकाई के लिए आगरा और आसपास के जिलों के लोगों को दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

SP_Singh AURGURU Editor