रंग लाई लोहड़ीः दयालबाग में दो दिन रही धूम

आगरा। दयालबाग में लोहड़ी पर्व उल्लास के साथ दो दिन तक मनाया गया। कल प्रातः खेतों पर कृषि कार्य के साथ साथ ही दयालबाग में लोहड़ी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया था।

Jan 13, 2025 - 22:13
 0
रंग लाई लोहड़ीः दयालबाग में दो दिन रही धूम
लोहड़ी सेलिब्रेशन के तहत दयालबाग में खेतों पर हुए कार्यक्रमों की कुछ मनमोहक तस्वीरें।

सभी सतसंगी भाई, बहन एवं बच्चे नियत समय से खेतों पर पर पहुंच चुके थे। बच्चों की वेशभूषा लोहड़ी के रंग में रंगी हुई थी। हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं रानी साहिबा के खेतों में पधारने के पश्चात खेतों पर दैनिक कार्यक्रम के साथ साथ लोहड़ी के भी कार्यक्रम हुए। संत परह्यूमन के बच्चों ने बहुत मनभावन प्रस्तुतियां दीं।

हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं रानी साहिबा के खेतों वापस निज  आवास (प्रेम नगर) पहुंचने पर भी संत परह्यूमन के बच्चों द्वारा लोहड़ी के उपलक्ष्य में शानदार कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुतियां दी गयीं। यह क्रम कल सुबह से आज तक चला। लोहड़ी सेलिब्रेशन का समापन शाम को हुआ।

लोहड़ी सेलिब्रेशन के इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लाखों सतसंगियों की  ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर सहभागिता रही। आज शाम के खेतों के  कार्यक्रम में दयालबाग शिक्षण संस्थान के सैकड़ों विद्यार्थयों एवं एनसीसी कैडेट्स ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

मुख्य बात यह रही कि आज शाम खेतों पर कल्चरल कार्यक्रम के दौरान   हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी ने लोहड़ी आई कार्यक्रम को "रंग लाई लोहड़ी" के नाम से संबोधित किया।

SP_Singh AURGURU Editor