आईएसबीटी पर बड़ा हादसा होने से बचा, सात वाहन जलकर हुए खाक

आगरा। आईएसबीटी परिसर में खड़े आरटीओ द्वारा जब्त वाहनों में आज सुबह अचानक आग लगने से खलबली मच गई। आईएसबीटी के प्रवेश द्वार पर खड़े सात वाहन जलाकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Mar 12, 2025 - 16:14
 0
आईएसबीटी पर बड़ा हादसा होने से बचा, सात वाहन जलकर हुए खाक

आरटीओ द्वारा जब्त ऑटो और कार आईएसबीटी के प्रवेश द्वार के पास खाली पड़ी जगह पर खड़े रहते हैं। आज सुबह इन्हीं में से एक वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने सात वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से आईएसबीटी पर धुंआ ही धुंआ हो गया। 

आग का विकराल रूप देखकर वहां खड़े यात्रियों में खलबली मच गई। रोडवेज कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि चार दिन पहले भी वाहनों में आग लग गई थी। 

चंद कदम पर ही रोडवेज का वर्कशॉप भी है। यदि आग वहां तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा आरटीओ को कई बार वाहनों को हटाने के लिए लिखा जा चुका है पर उनके स्तर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।