बाह क्षेत्र में एक्सीडेंट, बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
आगरा। थाना बाह क्षेत्र के आम का पुरा (चौसिंगी) गांव के पास अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में टक्कर मारे जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल रूप से घायल हो गया।

हादसे का शिकार हुए दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आगरा से बाह लौट रहे थे। आम का पुरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल हुए दूसरे युवक को इलाज के लिए बाह के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आगरा रैफर कर दिया गया है।
हादसे में मृत युवक थाना खेड़ा राठौर के जौमर्दपुरा गांव निवासी राजवीर सिंह का पुत्र सतेंद्र (27 वर्ष) है। बाइक सवार दूसरा युवक मनोज बाह का रहने वाला है। मनोज गंभीर घायल है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बाह पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।