आईएमए भवन पहुंच एसीपी और इंस्पेक्टर ने माफी भी मांगी पर बात नहीं बनी
आगरा। सिकंदरा थाने में चिकित्सक को हवालात में बंद किए जाने के मामले में एक ओर आज शाम 4:00 से जहां डॊक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर एसीपी और इंस्पेक्टर ने आईएमए भवन पर पहुंचकर डॊक्टरों से माफी मांगी, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। डॊक्टरों ने कह दिया कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, वे हड़ताल नहीं तोड़ेंगे।

- चिकित्सकों का ऐलान- जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे हड़ताल नहीं तोड़ेंगे
डॊ. अविनाश सिंह के साथ हुई अभद्रता को लेकर आईएमए भवन पर आज भी चिकित्सकों की बैठक हुई जो घंटों तक चली। इसी बैठक में पहुंचे एसीपी आदित्य कुमार, इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा भी पहुंच गए। दोनों पुलिस अधिकारियों ने चिकित्सकों से पुलिस के बर्ताव को लेकर माफी मांगी। इस पर डॊक्टरों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे उस महिला को भी यहां बुलाएं जिसकी गाड़ी से डॊक्टर अविनाश की गाड़ी टकराई थी तो दोनों पुलिस अधिकारी टालमटोल करने लगे। इसी बात पर चिकित्सक नाराज हो गए और हड़ताल का ऐलान कर दिया।
आईएमए भवन पहुंचे एसीपी आदित्य कुमार ने 24 घंटे के अंदर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आगरा में पुलिस कमिश्नर द्वारा थानों के लिए लागू की गई शिष्टाचार नीति सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। पुलिसकर्मी उसका पालन नहीं कर रहे। डॊक्टरों का कहना था कि आम आदमी को तो छोड़िए, चिकित्सक तक से अभद्रता कर उन्हें हवालात में ठूंस दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने भी कहा था कि अगर शिष्टाचार नीति का पालन नहीं होगा तो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। अब सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं कि क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होगी।