आगरा लोहा व्यापारी एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

आगरा। आगरा लोहा व्यापारी एसोसिएशन की ओर से प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

Mar 8, 2025 - 21:11
 1
आगरा लोहा व्यापारी एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह


अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह से पूर्व एसोसियेशन की बैठक में पदाधिकारियों के समक्ष वार्षिक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, जिसमें सेवा कार्यक्रमों को अधिक महत्व देने पर जोर दिया गया। 

महामंत्री दिनेश अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह में शहर भर से लोहा व्यापारियों के परिवारों ने कार्यक्रम में शिरकत की। वृंदावन की रास मंडली की राधा कृष्ण की फूलों की होली समारोह के आकर्षण का केंद्र रही। सभी व्यापारियों का स्वागत माथे पर चंदन व पटका पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राकेश गोयल, नरेश मंगल, अंजुल जैन, संजय गोयल, आशीष अग्रवाल, मोहित गोयल, सिद्धार्थ जैन, विपुल जैन, मनोज जैन, पदम अग्रवाल, गिरीश गर्ग, पवन गोयल, रामसेवक गोस्वामी, उमेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।