आगरा पुलिस की देर रात चोरों से मुठभेड़, एक को गोली लगी

आगरा। बीती देर रात लोहामंडी पुलिस की चोरों से हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ की सूचना पर एसीपी भी मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

Jan 21, 2025 - 09:55
 0
आगरा पुलिस की देर रात चोरों से मुठभेड़, एक को गोली लगी
लोहामंडी थाना क्षेत्र में बीती रात हुई मुठभेड़ में बाइक चोर इकबाल।  

-चोरी की बाइक बरामद. दूसरा चोर गिरफ्तार कर लिया गया

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जीआईसी ग्राउंड की दीवार के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बदमाश कोठी मीना बाजार की तरफ आ रहे हैं। 

थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने उन्हें पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दी। कोठी मीना बाजार की तरफ पुलिस को आते देखकर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश जगदीशपुरा क्षेत्र का इकबाल है। उसका एक साथी भी पुलिस ने पकड़ लिया, जिसका नाम प्रिंस है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

SP_Singh AURGURU Editor