आगरा का अंश अब स्टार प्लस और जी टीवी पर नजर आएगा
आगरा। शहर का बाल कलाकार अंश सैनी अब स्टार प्लस और जीटीवी के शो में नजर आएगा। अंश ने छह साल की उम्र में स्टार प्लस के ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में कियान ठक्कर का मुख्य किरदार निभाया था।

जल्द ही अगली वेबसीरीज और फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू होने जा रही है। अंश ने अब तक की सफलता का श्रेय मेरी मम्मी-पापा की लगातार मेहनत और शहर से मिले प्यार को दिया।
अंश कचहरी घाट स्थित चामुंडा देवी मंदिर के मुख्य महंत रामेश्वर दयाल के नाती है। पिता संदीप सैनी बताते हैं कि ढाई साल की उम्र से ही अंश को मॉडलिंग व एक्टिंग का शौक रहा। साढ़े चार साल की उम्र में 9एक्स एम चैनल के शो इंडियाज टैलेंट फाइट में पूरे देश से पहुंचे करीब एक हज़ार प्रतिभागियों को हरा कर मॉडलिंग में मिस्टर आईटीएफ का ख़िताब जीत कर आगरा का नाम रौशन किया था। वेबसेरीज में भी अपनी अभिनय की कला का परचम फहराया था।