आगरा की ब्यूटी-हमारी ड्यूटी: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नया नारा
आगरा। स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा के साथ ही कई अन्य संस्थाओं ने कमर कस ली है। ये संस्थाएं आम लोगों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को मोबाइल के जरिए फीडबैक देने के लिए प्रेरित करने का अभियान चला रही हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छता सर्वेक्षण के सलाहकार डॉ. बलजीत सिंह ने लोगों को नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया और लोगों से सहयोग मांगा। कहा कि नागरिकों के सहयोग के बिना ताजनगरी की रैंक मे बढ़ोतरी संभव नहीं है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे चार व्यक्तियों को जोड़कर चेन बनायें।
पार्षद शरद चौहान ने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल पर फीडबैक ज़रूर दें। लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि शहर की समस्त एनजीओ, सभी पार्षदों, नगर निगम के ब्रांड ऐम्बेसडर को सामूहिक रूप से नगर हित मे जुड़ना चाहिए। लीडर्स आगरा ने प्रचार-प्रसार के लिए हलवाइयों की दुकानों, पार्को के गेटों पर पोस्टर लगाना चालू कर दिया है।
कार्यक्रम में डॉ. बलजीत सिंह, पार्षद शरद चौहान, सुनील जैन, डॉ. अंबरीश अग्रवाल, हरिकांत शर्मा, सुनील बग्गा, डॉ. अशोक कुशवाहा, राहुल जैन रोबिन जैन, राजू सविता आदि मौजूद रहे।