शिवपुरी में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित
शिवपुरी। आज दोपहर यहां इंडियन एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया। क्रैश लैंडिंग के बाद विमान धू-धू कर जल उठा।

बताया गया है कि उड़ान के दौरान ही पायलट को विमान में खराबी का आभास हुआ। इस पर पायलट ने पैराशूट से विमान से जम्प लगा दी। इधर विमान की क्रैश लैंडिंट होने के बाद उसमें आग लग गई।
विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर शिवपुरी के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर जलते विमान की आग बुझाने में जुटी हुई हैं। यह हादसा शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के नजदीक हुआ। गनीमत यह रही कि क्रैश हुआ विमान खेत में गिरा, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जो फाइटर जेट क्रैश हुआ है, वह एयरफोर्स का कौन सा विमान था। एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर रवाना हो गए हैं।