सीनियर बहनों में कोई छात्रा बनी तो कोई शिक्षिका

महिलाओं के एक समूह ने शिक्षक दिवस को अनूठे तरीके से मनाया। इनमें से कोई शिक्षिका की भूमिका में थी तो कोई छात्रा बनी। सभी ने स्कूल के दिनों के अपने अनुभवों को भी याद किया।

Sep 5, 2024 - 19:53
 0
सीनियर बहनों में कोई छात्रा बनी तो कोई शिक्षिका
कैलाश विहार में शिक्षक दिवस समारोह में मौजूद महिलाएं।

आगरा। कैलाश विहार कालोनी में रेखा बंसल के निवास पर आयोजित एक समारोह में शिक्षक दिवस के मौके पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण किया गया। 


डा. राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सीनियर बहनें बचपन के रुप में छात्राएं और शिक्षिका बनकर आई थीं। शिक्षिका डा. कामिनी खन्ना, श्रीमती बेदी व श्रीमती साहयता बुद्धिराजा का सम्मान किया गया।

 बचपन की याद की तर्ज पर प्रतियोगिता रखी गई। सभी ने अपने अपने स्कूल की प्रार्थना गाई और स्कूल के समय के अनुभव शेयर किए। समारोह में सुनीता गुप्ता, नीता गुप्ता, नीरु गुप्ता, तनु फरसैया, रितू बंसल, सुषमा अग्रवाल, रीना बंसल, उषा कपूर, रीता अग्रवाल, वीना बंसल, दिशा बंसल, सोनिया गोयल, रीटा बंसल आदि मौजूद रहीं। 

SP_Singh AURGURU Editor