एंटी करप्शन सेल ने रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा लिपिक, मीट की दुकान की एनओसी दिलाने के लिए मांगे थे 20 हजार रुपये
बदायूं। एंटी करप्शन सेल टीम ने सोमवार को नगर पालिका के एक कर्मचारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने उसे सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के हवाले कर भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है।

कोतवाली सिविल क्षेत्र के जालंधरी सराय निवासी अरसलान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि बदायूं नगर पालिका का कर्मचारी मुशाहिद मीट की दुकान की एनओसी जारी कराने के एवज में उससे 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। सेल के के बिछाए जाल के अनुसार अरसलान आठ हजार रुपये में सौदा तय किया।
सोमवार को 11 बजे दुकानदार अरसलान बतौर घूस नगर पालिका कार्यालय में कर्मचारी मुशाहिद को यह रकम दे रहा था, तभी एंटी करप्शन टीम के सदस्य आ धमके और कर्मचारी को रिश्वत के आठ हजार रुपये लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
सुविधा शुल्क वसूलने के सौदे में कथित तौर पर शामिल नगर पालिका का कर निरीक्षक केशव गंगवार टीम को गच्चा देकर मौके से फरार हो गया।
मुशाहिद ने सबूत मिटाने की नीयत से अपना मोबाइल फोन भी फर्श पर फेंककर तोड़ डाला। टीम ने टूटे मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है।