महिलाओं की मर्यादा का हनन नहीं होने देंगे ऑटो चालक, ली शपथ

पिनाहट। कस्बे के ऑटो चालकों ने शपथ ली है कि वह बालिकाओं और महिलाओं की मर्यादा का हनन नहीं होने देंगे। उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।

Oct 7, 2024 - 23:03
 0
महिलाओं की मर्यादा का हनन नहीं होने देंगे ऑटो चालक, ली शपथ

ऑटो चालकों को यह शपथ थाना पुलिस ने दिलाई। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत आगरा के पुलिस कमिश्नर महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता करने के लिए विभिन्न अभियान चलवा रहे हैं। 

इसी क्रम में थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह के ने सार्वजनिक परिवहन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालकों को एकत्रित किया और उन्हें उप निरीक्षक रणवीर सिंह ने यह शपथ दिलाई। पुलिस ने इन चालकों को यह भी समझाया कि महिला सुरक्षा के मामले में उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना है।

SP_Singh AURGURU Editor