19 की रात को बैटरी हुई चोरी, कंपनी को अब आया होश
आगरा। थाना सदर के रोहता गांव में लगे ग्राम रहोता में इण्डस कंपनी के एक दूरसंचार टावर से चोर बैटरी चोरी कर ले गए। चोरी 19 सितंबर की रात को हुई। जब स्थानीय लोगों को परेशानी आने लगी तो कंपनी से शिकायत की गई, उसके बाद कंपनी के इंजीनियर जांच के लिए आए तो चोरी की घटना की जानकारी हुई।

फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर हारुन खान ने इस मामले में केस दर्ज कराया है। इण्डस कंपनी का काम इस कंपनी पर है। उन्होंने बताया कि चोरों ने टावर का विंटिलेटर तोड़कर अंदर लगी Exide 600 AH की 24 बैटरियों का सैल चुरा लिया।
इस चोरी के कारण क्षेत्र की दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टावर से बैटरी चोरी होने के बाद से क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो गई है।