बिहार चुनावः आरजेडी ने 36 विधायकों के टिकट काटे, पांच सीटों पर कांग्रेस से खींचतान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हर रोज नये-नये मोड़ आ रहे हैं। टिकट बंटवारे की जंग ने महागठबंधन में हलचल मचाई हुई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 36 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं, जिससे पार्टी के भीतर नाराज़गी की लहर भी उठती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीट-साझेदारी को लेकर खींचतान अब खुले टकराव में बदलती दिख रही है। पांच सीटें ऐसी हैं जहां आरजेडी और कांग्रेस झुकने को तैयार नहीं। वहीं राजद ने एआईएमआईएम से आए तीन विधायकों को दिकट नहीं दिया है।

Oct 20, 2025 - 19:41
 0
बिहार चुनावः आरजेडी ने 36 विधायकों के टिकट काटे, पांच सीटों पर कांग्रेस से खींचतान

-राजद ने एआईएमआईएम से आए तीन विधायकों को भी सड़क पर ला खड़ा किया

-कांग्रेस को सुपौल सीट पर अपना प्रत्याशी चंद घंटों के भीतर बदलना पड़ गया

आरजेडी की सूची में बड़े फेरबदल

आरजेडी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने कुल 41 विधायकों को दोबारा टिकट दिया, जबकि 36 विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनमें कई पुराने चेहरे शामिल हैं। पार्टी ने सामाजिक संतुलन साधने की कोशिश में 24 महिलाओं और 18 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
जहानाबाद के विधायक सुदय यादव की सीट बदली गई है। अब उन्हें कुर्था विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
दिलचस्प यह कि एआईएमआईएम से आरजेडी में शामिल हुए तीन विधायकों को टिकट से वंचित रखा गया है, जिससे इन तीनों विधायकों के लिए न इधर के रहे न उधर के, वाली स्थिति पैदा हो गई है। इन तीनों विधायकों के समर्थकों द्वारा नाराज़गी भी व्यक्त की जा रही है।

कांग्रेस और आरजेडी में 5 सीटों पर आमने-सामने की स्थिति

आरजेडी की लिस्ट जारी होने के बाद महागठबंधन के भीतर सीट टकराव के पांच बड़े केंद्र सामने आए हैं, जहां कांग्रेस और आरजेडी दोनों ने उम्मीदवारों की दावेदारी जताई है। ये विवादित सीटें हैं- नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण), कहलगांव (भागलपुर), सुल्तानगंज (भागलपुर), लालगंज (वैशाली) और वैशाली (वैशाली)।

इन पांचों सीटों पर खींचतान गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़ा कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि आरजेडी बड़े भाई की तरह वर्चस्व दिखा रही है, जबकि आरजेडी का दावा है कि पार्टी की ताक़त के हिसाब से यह सीटें उसके हिस्से में आती हैं।

कांग्रेस ने सुपौल सीट पर चंद घंटों में बदला प्रत्याशी

कांग्रेस ने रविवार देर रात अपनी 61वीं सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया। सुपौल विधानसभा से पार्टी ने मिन्नत रहमानी को टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी ने युवा नेता अनुपम को उम्मीदवार बनाया था, मगर कुछ ही घंटे बाद उनका नाम वापस ले लिया गया था। इसका कारण यह रहा कि
अनुपम के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गए, जिनमें उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व और गांधी परिवार पर तीखे हमले किए थे। विवाद बढ़ने पर आलाकमान ने तुरंत फ़ैसला पलटते हुए नया नाम घोषित कर दिया।

चुनावी तस्वीर में नया मोड़

बिहार में टिकट वितरण ने हर दल के भीतर समीकरण बदल दिए हैं। आरजेडी की युवा और सामाजिक संतुलन पर आधारित लिस्ट के पीछे तेजस्वी यादव की मुहर मानी जा रही है, जबकि कांग्रेस में टिकट बंटवारे से भितरघात और असंतोष की सुगबुगाहट साफ़ सुनाई दे रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि टिकटों की यह उठापटक चुनावी मैदान की दिशा तय करेगी। महागठबंधन को अब न केवल एनडीए से, बल्कि आपसी तालमेल की चुनौतियों से भी जूझना होगा।

SP_Singh AURGURU Editor