सदर क्षेत्र में बाइक सवारों ने युवक को गोली मारी

आगरा। सदर क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवारों ने अलबतिया अमरपुरा निवासी को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Feb 23, 2025 - 23:26
 0
सदर क्षेत्र में बाइक सवारों ने युवक को गोली मारी

घटना रात्रि करीब 8.15 बजे करीब की बताई जा रही है। बाइक सवारों ने थाना सदर क्षेत्र स्थित मुस्तफा क्वार्टर सोहना रोड पर जुम्मन खान की झोपड़ी के पास घटना को अंजाम दिया। 

गोली लगने से घायल युवक पप्पू अलबतिया अमरपुरा का रहने वाला है। वह अपने जीजा बबलू के घर आया हुआ था। बताया जाता है कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने पप्पू को देखते ही गोली मार दी। गोली पप्पू के घुटने को छूकर निकल गई। जिससे वह घायल हो गया। 

सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम में खलबली मच गई। मौके पर थाना सदर पुलिस के साथ एसीपी सदर विनायक भोंसले भी पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने वहां से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।