5600 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट मामले में तार कांग्रेस से जुड़े, भाजपा हमलावर, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछे तीन सवाल
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है। इसमें 5600 करोड़ रूपये की ड्रग्स भी जब्त की गई हैं। इस मामले के तार अब देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से जुड़ते नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस से तीन सवाल पूछे हैं।

दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के आधार पर इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट में मास्टरमाइंड तुषार गोयल का नाम सामने आया है, जो 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल का चेयरमैन रह चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सीधे तौर पर पूछा कि आखिर कांग्रेस के इस व्यक्ति के ड्रग सिंडिकेट से क्या रिश्ते हैं? उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है और इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए हाल ही में हुई ड्रग तस्करी से पार्टी के जुड़े होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 'मोहब्बत की दुकान' में अभी तक नशे के सामान तो दिख रहे थे, मिलने भी लगे हैं।
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ड्रग बरामदगी मामले से जुड़ी जानकारी यहां सिर्फ आरोप लगाने के लिए पेश नहीं की जा रही है। हमारे पास उस मुख्य आरोपी, भारतीय युवा कांग्रेस दिल्ली आरटीआई प्रमुख का नियुक्ति पत्र भी है। आरोपी तुषार गोयल की नियुक्ति 24 मार्च को हुई थी।
भाजपा नेता ने नियुक्ति पत्र की एक प्रति दिखाते हुए कहा कि आरोपी की नियुक्ति कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी के 'सक्षम मार्गदर्शन' में हुई है। उन्होंने और भी कई गंभीर आरोप लगाए।
भाजपा नेता ने ये तीन सवाल पूछे
पहला, इस मामले में शामिल धन कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी से जुड़ा है, तो क्या इस तरह का धन पहले भी पार्टी में आया है?
दूसरा, क्या 5,600 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के लिए किया जा रहा था? इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था और इसका कांग्रेस से क्या संबंध है- क्या यह सिर्फ राजनीतिक है या इसमें कोई वित्तीय पहलू भी शामिल है?
तीसरा "क्या कांग्रेस के कुछ नेताओं का ड्रग तस्करों से कोई संबंध है? कांग्रेस खासकर हुड्डा परिवार को जवाब देना चाहिए कि तुषार गोयल से आपका क्या संबंध है?