आलू भाड़े में वृद्धि का भाकियू स्वतंत्र ने जताया विरोध
आगरा। भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र ने शीतगृह मालिकों द्वारा आलू भाड़े में 20 रुपये प्रति बोरी वृद्धि किए जाने का कड़ा विरोध किया है। इसे वापस लेने के लिए संगठन ने आज डीएम को ज्ञापन भी दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा के निर्देश पर यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शीत गृह मालिकों द्वारा आलू भाड़े में वृद्धि का विरोध जताया। जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल के संयोजन में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में भाड़े में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई है। इसके साथ ही किसानों की कई अन्य समस्याओं का ज्ञापन में जिक्र है।
इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक अनिल कुमार विधोलिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र दत्त गौतम, प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार समाजसेवी, प्रदेश सचिव युवा मोर्चा आशीष कुमार, प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. रिंकू सिंह, मंडल उपाध्यक्ष बच्चू यादव, मंडल अध्यक्ष प्रधान प्रकोष्ठ श्याम सुंदर प्रधान, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, हृदेश भारद्वाज, अनूप अग्रवाल, पूर्व प्रधान गिर्राज सिंह, केंद्र प्रभारी बलवेंद्र सिंह, किसान दिनेश कुमार, मनवीर सिंह, श्याम सुंदर उर्फ बबलू, अरविंद कुमार, प्रेम शंकर, संतोष, मोनू कुमार और जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।