कैंसर छुपा हुआ मर्ज, समय-समय पर बॊडी स्क्रीनिंग कराते रहें
आगरा। कैंसर जागरूकता पर आयोजित कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुमन द्विवेदी ने कहा कि कैंसर एक छुपा हुआ मर्ज है जो प्रत्यक्ष दिखायी नहीं देता और न ही इसके लक्षण जल्दी पकड़ में आते हैं। इसलिए आवश्यक है समय− समय पर बॉडी स्क्रीनिंग कराते रहें और थोड़े भी बदलाव होने पर चिकित्सक से संपर्क साधें।

डॊ. द्विवेदी बुधवार को देव नगर स्थित क्लब 60 प्लस, आइ सर्व खुशियों के पल संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कैंसर रोग कारण, लक्षण, बचाव और उपचार विषयक के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डिप्टी सीएमओ डॉ पीयूष जैन और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुमन द्विवेदी थे।
उन्होंने कहा कि मुख के कैंसर के कारणों में तंबाकू का सेवन, मुंह के छाले, दांतों की स्वच्छता और नुकीलापन शामिल हैं। उन्होंने कैंसर की पहचान के लिए बताया कि यदि मुंह में बार− बार छाले हो रहे हैं या कोई छाला 20− 22 दिन में भी सही नहीं हो रहा और वजन तेजी से घट रहा है तो चिकित्सक से मिलने में देरी न करें।
डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन ने जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में मिलने वाले कैंसर रोग के उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से कैंसर की सर्जरी अब सहज हुई है। गरीब लोगों को भी अब उपचार आसानी से मिल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के प्रबंधक अनुराग जैन ने कहा कि कैंसर रोग जितना अधिक शरीर पर असर डालता है उससे कहीं ज्यादा मानसिक रूप से बीमार कर देता उन्होंने उपस्थित सदस्यों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग से कैंसर के मरीजों के उपचार के साथ काउंसलर की तैनाती करने का अनुरोध रखा।