न्यू विंग्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

आगरा। पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य सभागार में न्यू विंग्स एएमपी स्कूल का 9वां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Feb 16, 2025 - 16:19
 0
न्यू विंग्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
न्यू विंग्स स्कूल ने नौवें वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल और स्कूल प्रबंधक राहुल जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कक्षा छह के बच्चों ने अपनी समूह नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्ले ग्रुप व नर्सरी के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा पापा मेरे पापा और जादू गाने की नृत्य प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

कक्षा तीन के बच्चों ने वन्देमातरम गीत से कार्यक्रम का माहौल देशभक्तिमय कर दिया। बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से जागरूक करते हुए प्रेरणादायक नाटक भी प्रस्तुत किया।

अल्फाबेट्ज प्ले स्कूल के बच्चों के राजस्थानी नृत्य ने दर्शकों को राजस्थान में होने का अहसास कराया। बच्चों ने पहाड़ी गीत, पंजाबी संगीत और बॉलीवुड गानों पर जमकर धमाल मचाया।

डॉ. आकाश अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन पालन व पूरा मन लगाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। मंच से प्रधानाचर्या वर्षा जैन, नेहा वर्मा और अंतरा जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बच्चों की कोरियोग्राफी युवराज सिंह ने की। मंच संचालन अथर्व जैन ने व सर्वार्थ जैन ने किया।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राहुल जैन, वरिंजय जैन, अनंत कुमार जैन, अतुल कुमार जैन, अजय जैन, संजीव शर्मा, लक्ष्मी सिंघल, निशा यादव, शिल्पी, आरती, चारु, नेहा, जय प्रकाश, सुनील, कमलेश आदि मौजूद रहे।

 

SP_Singh AURGURU Editor