राधाष्टमी पर भक्तिमय माहौल में डूबा दिखा शहर

राधाष्टमी पर आज समूचे शहर में भक्ति का माहौल दिखा। मंदिरों के अलावा घरों में भी लोगों ने राधारानी की पूजा अर्चना की।

Sep 11, 2024 - 20:26
 0
राधाष्टमी पर भक्तिमय माहौल में डूबा दिखा शहर
राधाष्टमी पर जयपुर हाउस में महारास का एक दृश्य।

आगरा। श्रीराधा रानी का जन्मोत्सव आज पूरे शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहीं उनके प्रिय व्यंजन दही, अरबी के व्यंजन और खीसरा का प्रसाद लगाया गया तो कहीं 27 नदियों के जल से राधारानी का अभिषेक किया गया। मंदिरों भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। 

जयपुर हाउस स्थित चिंताहरण मंदिर पर भोग के साथ ही मयूर नृत्य और महारास हुआ तो मानो मंदिर परिसर वृन्दावन धाम बन गया। राधा-कृष्ण का पूजन कर भजनों में भक्ति के स्वर बिखरे तो हर श्रद्धालु भक्ति के सरोवर में डुबकी लगाता नजर आया। राधाष्टमी के उपलक्ष्य में आज महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहामंडी व श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राधा रानी का पावन जन्मोत्सव श्रद्धा भाव के साथ आयोजित किया गया। 

प्रातः विशेष रूप से वृन्दावन के टटिया स्थान से एससी अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल और हर्षित अग्रवाल  द्वारा लायी गई राधारानी की प्रिय प्रसादी दही, अरबी के व्यंजन और खीसरा को भक्तों में बांटा गया। डॉ वीडी अग्रवाल, अध्यक्ष मुकुल गर्ग, अनुराग मित्तल, पुष्पा अग्रवाल,रेखा, निकिता, करिश्मा अग्रवाल, पिंकी सिंहल, घनश्याम, अनिल वर्मा, रेनु गुप्ता आदि उपस्थित थीं।

27 पुष्प व 27 नदियों के जल से किया अभिषेक
इधर 27 दिन के मूलों में जन्मी राधारानी का अभिषेक 27 नदियों के जल कलश व 27 पुष्पों से कर मूल उतारे गए। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में आयोजित राधाष्टमी महामहोत्सव में राधारानी के प्रिय नीले रंग की पोशाक में श्रंगारित राधारानी के जयकारे गूंजे तो हर तरफ भक्तिभाव की गंगा बहने लगी। मंदिर परिसर को भी नीले रंग के आर्किड व अपराजिता के पुष्पों से व रोशनी से सजाया गया।
प्रातः राधारानी की कथा में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने भक्तों को बताया कि रावल गांव में एक कमल के पुष्प पर प्रकट हुई राधारानी जन्मांध थीं। जिन्हें पहली बार श्रीकृष्ण के दर्शन के साथ दृष्टि प्राप्त हुई। संध्या काल में मृदंग व मंजीरों के कीर्तन करते हुए मंदिर परिसर में श्रीराधा-कृष्ण की पालती निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, राहुल बंसल, सुनील मनचंदा, सुशील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजीव बंसल, संजय कुकरेजा, राजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश अग्रवाल, शैलेश बंसल, राजीव मल्होत्रा, शाश्वत नन्दलाल, सूरज, विकास बंसल आदि उपस्थित थे।

SP_Singh AURGURU Editor