बारिश के लिहाज से सीएम ने अधिकारियों को किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश के हालात बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।

Sep 27, 2024 - 14:16
Sep 27, 2024 - 14:19
 0
बारिश के लिहाज से सीएम ने अधिकारियों को किया अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होने किसी भी आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को  तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

SP_Singh AURGURU Editor