सीएम का आदेश, बटेश्वर में खोलिए गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पैतृक भूमि बाह के बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा। इस आशय के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।

Oct 1, 2024 - 19:45
 0
सीएम का आदेश, बटेश्वर में खोलिए गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज
बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय निर्माण के संबंध में चर्चा करते उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह।

बटेश्वर में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज की मांग क्षेत्र की  जनता द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह भी इसके लिए प्रयास कर रही थीं। आगरा से ही ताल्लुक रखने वाले उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इसे आगे बढ़ाया और अब मुख्यमंत्री के स्तर से डिग्री कॉलेज के लिए मंजूरी मिल गई है। 

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पैतृक स्थली बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय खुलने से जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर रहने वाले उन हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा जो उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र से पलायन करते थे।

SP_Singh AURGURU Editor