सीएम बोले- नवरात्र से छठ तक चाहिए 24×7 सजगता
तीन अक्टूबर को नवरात्र से छठ तक चलने वाले त्योहारी सीजन के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश के प्रशासन और पुलिस को हर वक्त चौकन्ना रहने को कहा है।

लखनऊ। कल से शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ त्यौहारी सीजन शुरू होने जा रहा है। त्योहारी सीजन छठ पर्व तक चलना है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी मशीनरी को अलर्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन से पर्व-त्योहारों के अवसर पर 24×7 अलर्ट रहने को कहा है। यह भी कहा है कि शारदीय नवरात्र से छठ तक के पूरे त्योहारी माहौल में कहीं भी एक भी अप्रिय घटना न घटे। इसके लिए बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना, जिला, रेंज, ज़ोन, मंडल में तैनात हर अधिकारी सड़कों पर उतर पड़ें।
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों से बात भी की है। वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हुए संवाद में सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में कहीं भी सड़क खोद कर पंडाल न बनने पाए। पंडाल परिसर में ऐसा कोई कृत्य नहीं हो, जिससे किसी की आस्था आहत हो। फूहड़ अथवा कानफोड़ू गीत-संगीत-नृत्य पर भी सख्ती बरतने को कहा गया।
शक्तिपीठ वाले धार्मिक स्थलों पर सफाई और सुरक्षा के साथ ही पर्याप्त बसों के इंतजाम को भी कहा। सीएम ने सबसे बड़ी बात यह कही कि प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए। सीएम ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दुर्घटनाएं कराने को हो रही साजिशों की तरफ भी सतर्क रहने को कहा है। खुले में मांस की बिक्री अथवा अवैध स्लाटर हाउस का संचालन कहीं भी न हो।