आगरा से कंगना को भेजा गया बधाई संदेश, जानें क्या है मामला

आगरा। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह और किसानों के अपमान का केस दायर करने वाले आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने अब उन्हें एक बधाई संदेश भेजा है। यह संदेश कंगना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनाई गई फिल्म के लिए भेजा गया है।

Jan 18, 2025 - 18:18
 0
आगरा से कंगना को भेजा गया बधाई संदेश, जानें क्या है मामला

रमाशंकर शर्मा ने अपने संदेश में कहा है कि कंगना ने इंदिरा गांधी के जीवन पर एक प्रेरणास्पद फिल्म बनाई है, जो युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने यह भी कहा है कि कंगना ने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की परवाह न करते हुए इस फिल्म का निर्माण किया है, जो उनकी निष्पक्षता और निर्भीकता को दर्शाता है।

एडवोकेट शर्मा ने कंगना को यह बधाई संदेश उनके मनाली और दिल्ली स्थित पतों पर भेजा है। श्री शर्मा ने लिखा है कि इंदिराजी विश्व भर में लौह महिला के रूप में जानी जाती थीं। उनके ऊपर बनी फिल्म से नई पीढ़ी को उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।

 

बता दें कि रमाशंकर शर्मा द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ दायर किए गए वाद में आगरा के एमपी-एमएलए कोर्ट में अगली सुनवाई 8 फरवरी 2025 को होनी है।

 

SP_Singh AURGURU Editor