कोर्ट में कांग्रेस के तीन नेताओं के विरुद्ध सुनवाई अब 12 मार्च को
आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के विरुद्ध दायर अपील में अब अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी। इस मामले में बीते कल सुनवाई की तिथि नियत थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी थी।

शुरुआत में उक्त मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए की कोर्ट में हुई थी। कोर्ट ने 29 अप्रैल 2023 को तीनों ही नेताओं को साक्ष्य के अभाव तथा गवाहों के बयानों में अंतर्विरोध होने के कारण बरी कर दिया था। अभियोजन की ओर से उक्त निर्णय के विरुद्ध पांच सितंबर 2023 को उक्त अपील दाखिल की गई थी, जिसमें अब बहस होनी है।