क्रिकेटर दीप्ति ने डीएसपी की वर्दी धारण की, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एक साल की ट्रेनिंग के बाद मिलेगी पोस्टिंग  

आगरा। शहर की बेटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने आज पुलिस की वर्दी धारण कर ली। उन्हें मुरादाबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में एडीजी राजीव सब्बरवाल ने पुलिस की वर्दी धारण कराई। यहां एक साल की ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग दी जाएगी।

Jan 27, 2025 - 22:19
 0
क्रिकेटर दीप्ति ने डीएसपी की वर्दी धारण की,    पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एक साल की ट्रेनिंग के बाद मिलेगी पोस्टिंग  

क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने एशियन महिला क्रिकेट कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बॉल और बैट से विपक्षी टीमों को परास्त करने में महती भूमिका अदा की थी। मैच के शुरुआत से भारतीय टीम ने जीत का सिलसिला शुरू किया और फाइनल मैच में भी भारत का परचम लहराया था।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा की बिटिया दीप्ति शर्मा को एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ ही उन्हें पुलिस में डीएसपी बनाने की घोषणा की। इसी कड़ी में दीप्ति ने आज मुरादाबाद पहुंचकर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पुलिस की वर्दी धारण की।