20 से 27 नवंबर तक मॉरीशस की सद्भाव-सांस्कृतिक यात्रा पर रहेगा प्रतिनिधिमंडल, आगरा में स्वागत
आगरा। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति का एक राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल आगामी 20 से 27 नवंबर तक मॉरीशस की यात्रा पर जा रहा है। इस अवसर पर समिति द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के सम्मान में स्वागत एवं प्रशिक्षण समारोह का आयोजन 29 अक्टूबर 2025 को सायं 4 बजे महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी, आगरा में किया गया। समारोह में आगरा के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ-साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
संस्था के सह-संस्थापक डॉ. गिरीश सी. गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों से संस्था मॉरीशस सरकार के साथ अनुबंध के अंतर्गत यात्राओं का आयोजन कर रही है और यह यात्रा उसी श्रृंखला की 12वीं कड़ी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस मैत्री-संधि के माध्यम से भारत और मॉरीशस के बीच प्रतिनिधि मण्डल का आदान-प्रदान निरंतर जारी रहेगा।
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. वी.डी. अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मॉरीशस में वहां के मंत्री और उच्च अधिकारी अत्यंत सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं और आम जनता से आत्मीयता से मिलते हैं। वहीं, संस्था के उपाध्यक्ष कर्नल ए.एम. नायडू ने यात्रा की रूपरेखा और उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में तपन ग्रुप के चेयरमैन श्री एस.सी. गर्ग ने भी अपनी मॉरीशस यात्रा को यादगार बताते हुए उसे आनंददायक अनुभव बताया। श्रीमती शशि गुप्ता ने अपने उद्गार काव्य पाठ के माध्यम से प्रस्तुत किए, जबकि मथुरा से आए श्री दीपक गोयल एवं उनके दल ने डॉ. गिरीश सी. गुप्ता की सफल जापान यात्रा पर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें ठाकुर श्री बांके बिहारी जी का सजीव चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर डॉ. चेतन कपूर, मदन मोहन नैय्यर सहित कई पूर्व यात्री सदस्यों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में डॉ. एस.सी. अग्रवाल, डॉ. रवि अग्रवाल, राजकुमार चतुर्वेदी, आर.के. दीक्षित, जे.पी. शर्मा, नितिन गुप्ता, तृप्ति जैन, दीपक प्रह्लाद अग्रवाल आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
आगामी यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिनिधियों में माल्टा से प्रतीक नायडू और पितरा पील, बैंगलुरु से उषा रानी, भोपाल से पूर्णिमा नायडू और ए.पी. नायडू, नोएडा से वीरा वर्मा और मीरा हेमंत, मथुरा से किशन कुमार सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, आर.के. अग्रवाल, श्रीनाथ अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, तथा आगरा से डॉ. गिरीश सी. गुप्ता, कर्नल ए.एम. नायडू, डॉ. (श्रीमती) लता नायडू, योगेन्द्र कुमार सिंघल, नीरजा सिंघल, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रीमती शशि गुप्ता, एस.के. मिश्रा, विनोद अग्रवाल आदि शामिल हैं।




