डॊ. अनुराग शुक्ल की याचिका अब दूसरी बेंच सुनेगी, कल की तारीख
आगरा। स्वयं को आगरा कॊलेज के प्रिंसिपल पद से हटाए जाने को डॊ. अनुराग शुक्ल द्वारा हाई कोर्ट में दी गई चुनौती संबंधी याचिका पर कल यानि 16 जनवरी को सुनवाई होगी। डॊ. शुक्ल की याचिका अब दूसरी बेंच में सुनी जाएगी।

डॊ. शुक्ल ने उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग और उच्च शिक्षा निदेशक के उन आदेशों को चुनौती दी है, जिनमें उन्हें प्रिंसिपल पद से हटाकर आगरा कॊलेज में प्राचार्य पद की आसन व्यवस्था रिक्त घोषित कर दी गई है।
डॊ. शुक्ल ने हाई कोर्ट में उसी समय याचिका दाखिल कर दी थी, जब उच्च शिक्षा निदेशक ने प्राचार्य की आसन व्यवस्था रिक्त घोषित कर दी थी। इससे पहले आयोग ने डॊ. शुक्ल का अभ्यर्थन शून्य घोषित कर दिया था। डॊ. शुक्ल ने अपनी याचिका में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, निदेशक उच्च शिक्षा, आगरा कॊलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष ऋतु माहेश्वरी (मंडलायुक्त) के अलावा कॊलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॊ. सीके गौतम को पार्टी बनाया हुआ है।
डॊ. शुक्ल की याचिका पहले जस्टिस प्रकाश पहाड़िया की बेंच में थी। हाई कोर्ट ने संबंधित पक्षों को काउंटर दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किए थे। उच्च शिक्षा मंत्री से मामले का कोई मतलब न मानते हुए कोर्ट ने उन्हें नोटिस नहीं भेजा था। अब सभी संबंधित पक्षों से काउंटर दाखिल हो चुके हैं।
इस बीच जस्टिस प्रकाश पहाड़िया ने डॊ. शुक्ला की याचिका को यह कहते हुए वापस कर दिया कि इसे रेगुलर बेंच में ले जाइए। अब यह याचिका जस्टिस शमशेरी सिंह की कोर्ट में सुनी जाएगी। याचिका पर सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख नियत है। कल की सुनवाई पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।