अरनौटा में फंसी बाइक के साथ डंपर दौड़ाता रहा चालक, तीन की मौत

आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र में गांव अरनौटा के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज स्पीड में दौड़ते एक डंपर ने बाइक को टक्कर मारी। डंपर के नीचे फंसी बाइक को डंपर चालक एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Feb 27, 2025 - 22:31
Feb 27, 2025 - 22:45
 0
अरनौटा में फंसी बाइक के साथ डंपर दौड़ाता रहा चालक, तीन की मौत
बसई अरेला के अरनौटा गांव में डंपर द्वारा बाइक में टक्कर मारने से हुए हादसे की कुछ तस्वीरें।

-तीनों मृतकों के शव क्षत-विक्षत, मृतक फिरोजाबाद के रहने वाले

दो मृतक फिरोजाबाद जिले की तिवाही गढ़ी गांव और एक फतेहाबाद के भोगपुरा का निवासी है। ये तीनों बाइक पर सवार होकर एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अरनौटा गांव के पास तेज गति से दौड़ते डंपर ने इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद बाइक डंपर में ही फंस गई। इसके बाद भी चालक डंपर को दौड़ाता रहा। फतेहाबाद क्षेत्र में खंडेर के ब्रेकर से गुजरते समय ट्रक के नीचे फंसी बाइक डंपर के नीचे से निकलकर सड़क पर गिर गई। यहीं एक युवक का शव भी गिरा। हादसे में बाइक पर सवार दो लोग तो टक्कर लगते ही मौके पर ही मर गए थे। उनके शव भी वहीं गिर पड़े थे जबकि बाइक चला रहा युवक बाइक समेत डंपर के नीचे फंस गया था, जिसे चालक घसीटते हुए एक किलोमीटर तक ले गया।   

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस डंपर का पीछा किया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के नाम शिव कुमार, किताब सिंह निवासी तिवाही गढ़ी, फिरोजाबाद और माखन सिंह निवासी भोगपुरा, फतेहाबाद हैं। बाइक समेत डंपर के नीचे फंसे युवक के शव के चीथड़े उड़ गए। 

इस भीषण हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें डंपर में फंसी बाइक के रोड से रगड़ने से चिंगारियां निकलती दिख रही हैं। जिसने भी यह दृश्य देखा, वह कांप उठा। थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि ब्रेकर पर ट्रक धीमा हुआ। यहीं ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

SP_Singh AURGURU Editor