यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक में जा घुसी ईको कारः एक ही परिवार के तीन सहित छह की दर्दनाक मौत

मथुरा। रात के सन्नाटे में जब ज़िंदगी थमी हुई होती है, उस वक्त यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के बल्देव क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। आज तड़के तीन बजे के क़रीब एक ईको कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह जिंदगियां मौके पर ही बुझ गईं।

Jul 19, 2025 - 11:06
 0
यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक में जा घुसी ईको कारः एक ही परिवार के तीन सहित छह की दर्दनाक मौत
  यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले के बल्देव थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे की कुछ तस्वीरें, जिन्हें देखकर ही हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मथुरा प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हरसंभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।

मरने वालों में आगरा और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दो परिवारों के सदस्य शामिल हैं। आगरा के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर, उनके दोनों बेटे रोहित और आर्यन इस भीषण दुर्घटना में काल का ग्रास बन गए। इसी कार में सवार मुरैना के बढ़पुरा हुसैन गांव के दलवीर और पारस तोमर नामक दो सगे भाइयों और एक अन्य व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई।

घटना के समय कार में धर्मवीर की पत्नी और बेटी भी थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें मथुरा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे जा फंसा। राहत व बचाव दल को गैस कटर से कार की बॉडी काटकर शवों और घायलों को बाहर निकालना पड़ा। हादसे के बाद सड़क पर खून से सने शव पड़े थे और घायल तड़प रहे थे। इस दृश्य को देखकर मौके पर पहुंचे लोग भी सिहर उठे।

यमुना एक्सप्रेसवे से गुजरते दूसरे वाहनों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि कार के चालक को झपकी आ गई थी, जिसके चलते वाहन की रफ्तार कम नहीं हुई और टक्कर जानलेवा साबित हुई।

SP_Singh AURGURU Editor