पटाखे फोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कल जेल से रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर से पटाखे फोड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कल सीएम केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद जमकर आतिशबाजी हुई थी।

दिल्ली बीजेपी ने आतिशबाजी को लेकर मंत्री गोपाल राय से सवाल भी पूछे थे कि अगर उनमें हिम्मत है तो दीवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने पर बैन हटाया जाए। चार दिन पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में पटाखे फोड़ने पर बैन लगा दिया था। दिल्ली आबकारी नीति सीबीआई के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल जमानत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो तिहाड़ जेल से बाहर निकले थे। उनकी रिहाई को लेकर आम आदमी पार्टी में जबरदस्त जश्न का माहौल दिखा। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े थे, जिसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी को घेरा था।