कमला नगर के होटल डीडी सुइट के रूफटॊप में भीषण आग
-भीषण आग से होटल में अफरा-तफरी मची, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची

आगरा। शहर के कमलानगर क्षेत्र में स्थित डीडी सुइट होटल के रूफटॉप में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। होटल के आसपास के भवनों के स्वामी भी दहशत में आ गए।
वाटर वर्क्स चौराहा और सुल्तानगंज पुलिया चौराहा के बीच स्थित होटल डीडी सुइट के रूफटॊप पर कोई कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान यहां आग लग गई। आग की लपटें उठते ही रूफटॊप पर मौजूद लोगों में सुरक्षित बचने के लिए भगदड़ मच गई। लोग आग से बचने के लिए सीढ़ियों से उतरकर नीचे की ओर भागे।
आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि आसपास के भवनों के लोग भी डर गए। होटल के आसपास भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थी।
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना के तत्काल बाद फायरब्रिगेड को सूचना दी गई और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह होटल व्यस्त इलाके में है। आग लगने की वजह से ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बन गई थी।